उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवविवाहित जोड़े को विश्वास में मिला धोखा, नसीब हुई मौत - Kashipur Crime News

दो दिन पूर्व ही दोनों को नाजिया के पिता मुजम्मिल ने राशिद के पिता कमरुद्दीन से बातचीत से हल निकालने की बात कहकर बुलवा लिया था. लेकिन जब वो विश्वास कर आए तो पिता और भाई ने धोखे से गोली मारकर उनकी जान ले ली.

Kashipur News
नवविवाहित जोड़े को विश्वास में मिला धोखा.

By

Published : Sep 8, 2020, 1:08 PM IST

काशीपुर: जिस पिता के साए में बेटी ने जीना सीखा, जिस भाई के साथ बचपन गुजरा हो, उसे इल्म भी नहीं होगा कि एक दिन उसके पिता और भाई उसकी दुनिया ही उजाड़ देंगे. वे तो इस मुगालते में जी रही थी कि शादी के बाद एक ना एक दिन परिवार अपना लेगा. लेकिन इस विश्वास के बदले उन्हें सिर्फ मौत नसीब हुई.

नवविवाहित जोड़े को विश्वास में मिला धोखा.

काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत है. भले ही पुलिस के मातहत हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हों, लेकिन शहर में हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है. बीती देर शाम नवविवाहित जोड़े की लड़की के पिता और उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद आरोपी पिता और भाई फरार हैं.

पढ़ें-ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: आरोपित महिला पर लगे गवाह को धमकाने के आरोप, MLA की पत्नी ने की शिकायत

पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है. वहीं पूरा मामला प्रेम-विवाह से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. काशीपुर में बीती देर शाम नवविवाहित जोड़े की लड़की के पिता और उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है. दो दिन पूर्व ही दोनों को नाजिया के पिता मुजम्मिल ने राशिद के पिता कमरुद्दीन से बातचीत से हल निकालने की बात कहकर बुलवा लिया था. फिलहाल इस हत्याकांड ने एक बार फिर रिश्तों का खून कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details