काशीपुर:रमजान का पाक महीना अपने अंतिम चरण में है. आने वाली 25 मई को ईद के त्योहार के मद्देनजर काशीपुर कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में काशीपुर उप जिलाधिकारी गौरव कुमार तथा काशीपुर सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने मुस्लिम समाज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए.
सीओ मनोज ठाकुर और उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि लॉकडाउन-4 के तहत सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में किसी भी तरह के सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है. उसी के अनुरूप आने वाली ईद के त्योहार पर सभी नमाज ईदगाह में न जाकर अपने घरों में ही पढ़ें.