उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने की युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - वार्ड नंबर 8 शिवनगर

मामला रुद्रपुर का है. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. युवक के घरवालों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

etv bharat
मृतक गोविंद यादव

By

Published : Feb 11, 2020, 4:55 PM IST

रुद्रपुर: पुरानी रंजिश के चलते ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के शिवनगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं, युवक के परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

युवक की चाकू मार कर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 शिवनगर, चामुंडा मंदिर निवासी गोविंद यादव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. पिछले माह परिवार से पत्नी की अनबन होने के बाद वह पत्नी माया व बच्चे प्रिंस के साथ खेड़ा स्थित किराए के मकान में रहने लगा. लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी माया खराब तबीयत के कारण अपने मायके में रह रही है. ऐसे में गोविंद रोजाना खाने के लिए अपनी मां के घर जाता था.

बताया जा रहा है कि बीती रात गोविंद अपनी मां के घर से खाना खाकर वापस लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाकर बैठे उसके पड़ोसी लाल सिंह ने उस पर हमला बोल दिया. लाल सिंह उसे घसीटते हुए अपने घर के पास ले गया और चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस बीच गोविंद की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां रेखा और छोटा भाई राकेश बीच-बचाव के लिए दौड़े, लेकिन तब तक हत्यारा ताबड़तोड़ वार करके गोविंद को लहूलुहान कर चुका था. इस बीच आरोपी से हाथा-पाई के दौरान गोविंद के छोटे भाई मनोज के पैर पर भी चाकू लग गया.

ये भी पढ़ें:देहरादून: 12 फरवरी को होगी ई-कैबिनेट, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

वारदात के बाद परिजन गोविंद को जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर पकड़े गए आरोपी को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details