उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसीलदार कार्यालय में युवक ने किया हंगामा, अंजाम भुगतने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

सोमवार सुबह तहसीलदार जोगा सिंह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य निपटा रहे थे. तभी एक युवक तहसीलदार के कार्यालय में पहुंचा और भूमि संबधित किसी कार्य को लेकर जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान तहसीलदार ने जांच के बाद काम करने की बात कही. आरोप है कि युवक ये सुनकर गाली-गलौज और अभद्रता पर उतर आया. साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए टेबल पर रखे सरकारी कागजों को फेंक कर फरार हो गया.

तहसीलदार कार्यालय में युवक ने किया हंगामा

By

Published : Jun 3, 2019, 10:07 PM IST

जसपुरः तहसील कार्यालय में तहसीलदार से अभद्रता का मामला सामने आया है. एक युवक कागजात बनवाने तहसील कार्यालय आया था. इस दौरान तहसीलदार के नियमानुसार कार्य करने की बात करने पर युवक भड़क गया और अभद्रता पर उतर आया. इतना ही नहीं युवक ने तहसीलदार को अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली. उधर, मामले पर तहसीलदार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

तहसील कार्यालय में एक युवक ने तहसीलदार से की अभद्रता.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तहसीलदार जोगा सिंह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य निपटा रहे थे. तभी एक युवक तहसीलदार के कार्यालय में पहुंचा और भूमि संबधित किसी कार्य को लेकर जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान तहसीलदार ने जांच के बाद काम करने की बात कही. आरोप है कि युवक ये सुनकर गाली-गलौज और अभद्रता पर उतर आया. साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए टेबल पर रखे सरकारी कागजों को फेंक कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंःमैदानी इलाकों में लोगों को भा रहे पहाड़ी फल, जमकर ले रहे स्वाद


वहीं, घटना के बाद सभी राजस्व कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उधर, मामले पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. आरोपी का नाम सूरज सिंह बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details