उधम सिंह नगरः एक विवाहिता को अपने पति के प्रेम प्रसंग का विरोध करना भारी पड़ गया. जिसका खामियाजा उसे अपने जान देकर चुकाना पड़ा. सात जन्मों के साथ का वादा निभाने वाले पति ने विवाहिता को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई.
प्रेम संबंध में बाधक बन रही एक महिला को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि उधम सिंह नगर में अपने अवैध संबंधों को बनाए रखने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. महिला का गुनाह इतना था कि वह पति के प्रेम प्रसंग में बाधा बनी हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने विवाहिता को मौत के घाट उतारने की पूरी योजना बनाई और अपने मंसूबों में कामयाब हो गया.
यह भी पढ़ेंःआम के बगीचे में भीषण आग लगने से सैकड़ों पेड़ जले, सीमा विवाद में उलझा रहा वन विभाग
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पत्नी की बीमारी के कारण मौत का षडयंत्र रचा था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने महिला के मायके पक्ष की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया था. जिसमें इस पूरी वारादात का पर्दाफाश हो गया.
एसएसपी बरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या का षडयंत्र रचा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है. आरोपी को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.