रुद्रपुर:किच्छा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर माल गाड़ी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और किच्छा में किराए पर रह कर पेंटिंग का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक नूर आलम अंसारी मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला था और वह किच्छा के किशनपुर बंडिया क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पेंटर का काम किया करता था.