काशीपुर/जसपुर:उधम सिंह नगर जनपद के तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आज गुरुवार को कासमपुर गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भर्ती कराया गया है.
जसपुर में गुलदार के हमले में व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती - Kasampur village of Kashipur
काशीपुर में कासमपुर गांव के भूपेंद्र नाम के व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुलदार की दस्तक के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
बता दें, जसपुर के भोगपुर फार्म क्षेत्र का रहने वाला भूपेंद्र किसी काम से जसपुर आया था, जहां बड़ियोवाला गांव के मोड़ पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल भूपेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर दरकीं पहाड़ियां, 2 दिन में 2 की मौत, 13 घायल
पतरामपुर रेंज क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गुलदार की दस्तक को देखते हुए क्षेत्र में गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है. गुलदार के छिपने के स्थानों को चिन्हित कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कैमरा ट्रैप की मदद से निगरानी की जा रही है. पहले भी जसपुर के कासमपुर गांव में गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.