उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अप्रशिक्षित युवक को अधिकारियों ने खंभे पर चढ़ाया, करंट लगने से हुई मौत - खटीमा न्यूज

सितारगंज में विद्युत लाइन ठीक करने चढ़े व्यक्ति की बिजली के पोल से गिरकर मौत हो गई. मृतक युवक विद्युत विभाग में चाय पिलाने का काम करता था.

करंट लगने से कर्मचारी की मौत.

By

Published : Jul 22, 2019, 9:51 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सितारगंज में रविवार देर शाम एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक युवक विद्युत विभाग सितारगंज के कार्यालय में चाय और पानी पिलाने का काम करता था. मृतक व्यक्ति को विद्युत कार्य न आने के बावजूद भी लाइट सही करने के लिए खंभे पर चढ़ाया गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

करंट लगने से कर्मचारी की मौत.

सितारगंज में रविवार देर शाम करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति विद्युत विभाग कार्यालय में चाय और पानी पिलाने का काम करता था. विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप है कि वो युवक धीरज नेगी को आदर्श कॉलोनी में बिजली ठीक कराने के लिए अपने साथ ले गए थे, जिसकी जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी थी.

ये भी पढ़ें:कुमाऊं में हरेला की धूम, पारंपरिक वेशभूषा में स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

सरकारी अस्पताल सितारगंज के डॉक्टर विनय यादव ने बताया कि धीरज नेगी को यहां अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. करंट लगने के कारण खंबे से गिरे युवक को काफी चोटें आईं थी. मृतक को अस्पताल में लाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details