जसपुर:जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हजीरो गांव के एक मुर्गी फार्म पर युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि युवक को गोली मारी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जसपुर के हजीरो गांव के निकट एक फार्म पर अस्थायी झोपड़ी के अंदर युवक का शव मिला. शव देखते ही वहां काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की शिनाख्त पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के रहने वाले 24 वर्षीय पवन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशीः पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, एक लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद
बताया जा रहा है कि मृतक पवन पिछले कई वर्षों से काशीपुर निवासी एडवोकेट यशवंत सिंह चौहान के हजीरो फार्म पर काम करता था. मृतक के परिजनों ने फार्म मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह फोर्स के मुताबिक, गोली की आवाज आसपास लोगों ने सुनी थी लेकिन झोपड़ीनुमा कुटिया के आसपास खेत हैं और वहां जानवरों की आवाजाही रहती है, इसी वजह से फार्म हाउस पर काम करने वाले अन्य लोगों को लगा कि कोई जानवर आया है इसलिए पटाखा छोड़ा गया है.