रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाने में शादी का झांसा कर यौन उत्पीड़न करने के मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार चल रहा है. वहीं आरोपी युवक बीजेपी नगर और जिला इकाई में कई पदों पर रह चुका है.
बीजेपी नेता पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप. बता दें कि, बीजेपी नेता के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बलात्कार का आरोप लगाते हुए एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक युवती की मुलाकात एक साल पहले कैंप के ठाकुर नगर के रहने वाले सुरेश विश्वास से हुई थी. जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने जब युवक से शादी करने को कहा तो आरोपी युवक टाल- मटोली करने लगा. जिसके बाद युवती ने युवक पर दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने मारपीट करते हुए अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़ित युवती ने मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी.
पढ़ें-अपने अनुयायियों के लिए सतपाल महाराज के बेटे ने जारी किया वीडियो
वहीं मामले में एसओ बीडी जोशी का कहना है कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पीड़िता के बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुकदमे के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा है.