काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती को फंदे से निकालकर परिजन ने एंबुलेंस से मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले युवती ने दम तोड़ दिया था. मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि ग्राम बसई में रहने वाले नंदराम सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रीनू बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और परिवार में 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. रीनू की मां किरन पिछले 5 दिन से मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती थी. नंदराम अपनी पत्नी के पास हॉस्पिटल में आया था, तभी घर में उसकी पुत्री रीनू ने मौका पाकर कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली.