काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में गौवंश काटने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. मामला काशीपुर के बैलजुड़ी गांव से सामने आया है, जहां प्रधान पति सरफराज चौधरी और उसके अन्य साथियों ने पूर्व प्रधान के छोटे भाई के घर में घुसकर जमकर मारपीट की, जिसमें एक बुजुर्ग भी बुरी तरीके से घायल हो गए. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
काशीपुर में गौवंश काटने का विरोध करने पर मारपीट बता दें, काशीपुर के ढे़ला नदी के पुल के नीचे कुछ लोग गोकशी कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम बेलजुड़ी निवासी शरीफ अहमद मौके पर पहुंच गए. शरीफ अहमद को देखते ही सभी लोग मौके से फरार हो गए, जिसके बाद गांव के प्रधान पति सरफराज चौधरी और उसके साथियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और शरीफ अहमद और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें शरीफ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़े-SP के निर्देश पर बार्डर सील, प्रवासियों की हो रही जांच
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि क्षेत्र में लॉकडाउन लगने के बाद चोरी छुपे गौवंश को काटकर उसका मीट बेचा जा रहा था, जिसका विरोध करने पर पहले तो प्रधान पति सरफराज चौधरी व उसके भाइयों ने उनको धमकाया. लेकिन जब उन्होंने सरफराज की बात नहीं मानी तो कल देर रात सरफराज अपने भाइयों के साथ उनके घर में घुस गया और जमकर मारपीट की.
पढ़े-लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया
वहीं, कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में चुनाव जीतने और हारने को लेकर पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें जो भी तथ्य सामने आते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.