उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत युवाओं पर पड़ रही भारी, RPF ने एक को धर दबोचा, मामला दर्ज

काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम पर है. नशे की पूर्ति करने के लिए युवा पीढ़ी कुछ भी कर गुजरने के लिए मजबूर हो रही है. इसी के तहत काशीपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक नशेड़ी युवक को रेल की पटरी का टुकड़ा चुराते धर दबोचा.

नशे की लत युवाओं पर पड़ रही भारी

By

Published : Sep 7, 2019, 11:24 PM IST

काशीपुर: शनिवार के आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के पास एक नशेड़ी युवक को रेल की पटरियों के टुकड़े चुराते हुए धर दबोचा. पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शादाब बताया. उसने बताया कि वो रामनगर का रहने वाला है. आरपीएफ ने रेलवे सम्पत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नशेड़ी युवक को हल्द्वानी कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ें:IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा साढ़े 22 लाख का सोना, दुबई से आ रहा था शख्स

काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम पर है. नशे की पूर्ति करने के लिए युवा पीढ़ी कुछ भी कर गुजरने के लिए मजबूर हो रही है. इसी के तहत काशीपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक नशेड़ी युवक को रेल की पटरी का टुकड़ा चुराते धर दबोचा.

बीती रात मुखबिर की सूचना पर काशीपुर आरपीएफ ने देर रात्रि रेलवे स्टेशन के मनोरंजन भवन के सामने लगे रेल लाइनों के चट्टे में से एक टुकड़ा चोरी करते हुए ए नशेड़ी को धर दबोचा. नशेड़ी युवक इस पटरी के टुकड़े को कबाड़ी के पास बेचने के लिए जा रहा था.

पढ़ें:दून में सामने आई प्रदूषण केंद्रों की मनमानी, RTO ने कही कार्रवाई की बात

वहीं. इस मामले में आरपीएफ की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शादाब पुत्र शबाब अली निवासी रामनगर बताया. गिरफ्तार युवक का कहना है कि वह नशे का आदि है और नशे की पूर्ति के लिये छोटी-मोटी चोरिया कर लेता है. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आरपीएफ थाना काशीपुर पर रेलवे सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हल्द्वानी कोर्ट में पेश किया गया. जिसको न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी जेल में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details