बाजपुर:उधम सिंह नगर जिले में क्राइम दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसे रोक पाने में पुलिस नाकामयाब होती दिख रही है. ताजा मामला बाजपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर देर शाम एक दोस्त ने नशे की हालत में अपने ही दोस्त पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाजपुर: बीजेपी नेता के भतीजे को दोस्त ने मारी गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - bazpur news
बाजपुर में बीजेपी के जिला सचिव के भतीजे कामेश जोशी पर नशे की हालत में एक युवक ने गोली चला दिया. गोली चलाने वाला आरोपी कामेश का ही दोस्त बताया जा रहा है. वहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़े: धर्मनगरी में आज रखी जाएगी प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट की नींव
आपको बता दें कि हरिपुरा निवासी कामेश जोशी को उसके ही दोस्त लवप्रीत ने नशे की हालत में गोली मार दी. घायल कामेश का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.