बाजपुरःअयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया जाएगा. इसके साथ करोड़ों हिंदुओं का शताब्दियों पुराना सपना ही पूरा होने जा रहा है. यहां एक व्यक्ति की 28 सालों के बाद ऐसी मनोकामना भी पूरी होगी, जिससे उसकी सात फेरे लेने की प्रतिज्ञा भी पूरी होगी. जी हां, बाजपुर के एक व्यक्ति ने 17 साल की उम्र में प्रतिज्ञा की थी कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक वो शादी नहीं करेंगे. अब वो 48 साल के हो चुके हैं, अब जाकर उनकी प्रतिज्ञा पूरी होने जा रही है. क्षेत्र के लोगों की जुबां पर ये चर्चा छाई हुई है.
दरअसल, उधमसिंह नगर के बाजपुर तहसील के एक छोटे से गांव में रहने वाले राम भक्त वीरेंद्र बिष्ट हैं. जिनका जन्म 23 जून 1975 में हुआ था. वो बचपन से ही राम भक्त रहे हैं. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1992 को अपनी गाय चराने गए थे. साथ ही अपने साथ रेडियो भी लेकर गए हुए थे. जहां उन्होंने रेडियो के जरिए समाचार मिला कि अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया है. जिसके उन्होंने सोचा कि वो भी एक राम भक्त हैं, क्यों न प्रभु श्री राम के लिए कुछ किया जाए. तभी उन्होंने मन ही मन में प्रण लिया कि जब तक श्री राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक वो शादी नहीं करेंगे. उस वक्त वो 17 साल के थे.