उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुरः सड़क किनारे पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप - बाजपुर पुलिस

बाजपुर में एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के रामपुर के ग्राम पर्वतपुर निवासी विशाल के रूप में हुई है.

शव मिलने से मचा हड़कंप
शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Sep 19, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:17 PM IST

बाजपुरः मुख्य बाजार में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ मनोज ठाकुर.

जानकारी के मुताबिक, कुछ राहगीरों को बाजपुर के मुख्य बाजार में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल संजय पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. मृतक की तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश के रामपुर के ग्राम पर्वतपुर निवासी विशाल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस

वहीं, सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मृतक युवक लोगों से मांग कर अपना गुजर-बसर कर रहा था. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details