बाजपुरः मुख्य बाजार में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ राहगीरों को बाजपुर के मुख्य बाजार में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल संजय पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. मृतक की तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश के रामपुर के ग्राम पर्वतपुर निवासी विशाल के रूप में हुई है.