उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में बकरीद से एक दिन पहले सजा बकरों का बाजार - Muslim Community

बकरीद के त्योहार को लेकर देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में बकरों का बाजार बकरीद से 1 दिन पहले चरम पर है. शुक्रवार को काशीपुर में लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरों की खरीदारी करते दिखे.

Kashipur
काशीपुर मे बकरीद से एक दिन पहले लगा बकरों का बाजार

By

Published : Jul 31, 2020, 10:12 PM IST

काशीपुर: पूरे देश में कल बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है. वहीं, बकरीद के त्योहार को लेकर देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में भी बकरों का बाजार बकरीद से 1 दिन पहले चरम पर है. शुक्रवार को काशीपुर में लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरों की खरीदारी करते दिखे.

बता दें कि शनिवार यानी कल पूरे देश में ईद-उल-जुहा का त्योहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर आज दूरदराज के व्यापारी तथा स्थानीय खरीददार काशीपुर के मंझरा चौक पर पहुंचे. इस मौके पर काशीपुर, रामपुर, बिलासपुर, रामनगर, आदि जगह पर बकरों की सबसे ज्यादा डिमांड दिखी. काशीपुर के रहने वाले खरीदारों के मुताबिक, इस बार मोहल्ला मंझरा में 1 दिन पूर्व अच्छी कीमत पर बकरे बिकते दिखाई दिए हैं.

पढ़े-नारी निकेतन से भागी नाबालिग बरामद, अज्ञात ने किया दुष्कर्म

आपको बताते चलें कि बकरा ईद कुर्बानी का पर्व है और इस त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है, तो वहीं, प्रशासन भी कल इस त्योहार के मौके पर अपनी खासी नजर बनाए रखेगा. बकरीद की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं और शहर भर में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने की पूरी संभावना है. वहीं, कोविड-19 के चलते सावधानी बरतने की स्थानीय प्रशासन पहले ही हिदायत दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details