रुद्रपुरःनगर निगम व बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने 16 घंटे बाद बेटी को जन्म दिया है. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. दोनों रुद्रपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं. उधर, पुलिस हत्या कांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
गौर हो कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे कार सवार अज्ञात बदमाशों ने रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. धामी का डेढ़ साल पहले ही आरती से विवाह हुआ था. पति की मौत के बाद आरती ने एक निजी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात उनकी पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजन उन्हें घर के पास स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां पर सीजरेन के जरिए आरती ने एक बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उन्हें देर रात 11 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद आरती ने 12:44 मिनट पर बेटी को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ेंःघर से बाहर बुलाकर बीजेपी पार्षद की हत्या, CCTV में कैद गुनहगार
मां की आखों के सामने शूटरों ने गोलियों से छलनी कर दिया बेटा
जिगर के टुकड़े को 9 माह अपने कोख में पाल कर जन्म देने वाली मां के सामने ही चार हत्यारों ने चंद सेकेंडों में ही प्रकाश धामी को गोलियों से छलनी कर दिया. जानकारी के मुताबिक, जब बदमाश प्रकाश धामी को गोली मार रहे थे, तब उसकी मां बगल वाले रूम में मौजूद थीं. जैसे ही उन्होंने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी तो वो भी बाहर निकल आई. चार बदमाश एक के बाद एक गोली प्रकाश धामी पर चला रहे थे. घटना के दौरान उसने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश गाड़ी से किच्छा की ओर भाग गए.
हत्या से पहले पत्नी ने युवकों पर जताया था शक
पार्षद हत्याकांड होने से पहले पत्नी आरती अपनी सास को नाश्ता और दवा देने के लिए कमरे से नीचे आई हुई थी. इस दौरान जैसे ही उसने अपनी सास को दवा और नाश्ता दिया, तभी गेट की डोर बेल बज पड़ी. आरती ने गेट खोल कर देखा और बदमाशों से काम के बारे में भी पूछा, लेकिन बदमाशों ने नगर निगम का काम होने का हवाला देते हुए फाइल में साइन कराने की बात कही.