उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: बीजेपी पार्षद की हत्या के 16 घंटे बाद घर में गूंजी किलकारी, अब भी पुलिस के हाथ खाली - प्रकाश धामी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया

रुद्रपुर नगर निगम व बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश धामी सोमवार को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के ठीक 16 घंटे के बाद उनकी पत्नी आरती ने एक बेटी को जन्म दिया है.

councilors prakash dhami
पार्षद प्रकाश धामी की बेटी

By

Published : Oct 13, 2020, 5:03 PM IST

रुद्रपुरःनगर निगम व बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने 16 घंटे बाद बेटी को जन्म दिया है. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. दोनों रुद्रपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं. उधर, पुलिस हत्या कांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

गौर हो कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे कार सवार अज्ञात बदमाशों ने रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. धामी का डेढ़ साल पहले ही आरती से विवाह हुआ था. पति की मौत के बाद आरती ने एक निजी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.

पार्षद के हत्या कांड के बाद उनकी पत्नी ने बेटी को दिया जन्म.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात उनकी पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजन उन्हें घर के पास स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां पर सीजरेन के जरिए आरती ने एक बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उन्हें देर रात 11 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद आरती ने 12:44 मिनट पर बेटी को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंःघर से बाहर बुलाकर बीजेपी पार्षद की हत्या, CCTV में कैद गुनहगार

मां की आखों के सामने शूटरों ने गोलियों से छलनी कर दिया बेटा
जिगर के टुकड़े को 9 माह अपने कोख में पाल कर जन्म देने वाली मां के सामने ही चार हत्यारों ने चंद सेकेंडों में ही प्रकाश धामी को गोलियों से छलनी कर दिया. जानकारी के मुताबिक, जब बदमाश प्रकाश धामी को गोली मार रहे थे, तब उसकी मां बगल वाले रूम में मौजूद थीं. जैसे ही उन्होंने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी तो वो भी बाहर निकल आई. चार बदमाश एक के बाद एक गोली प्रकाश धामी पर चला रहे थे. घटना के दौरान उसने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश गाड़ी से किच्छा की ओर भाग गए.

हत्या से पहले पत्नी ने युवकों पर जताया था शक
पार्षद हत्याकांड होने से पहले पत्नी आरती अपनी सास को नाश्ता और दवा देने के लिए कमरे से नीचे आई हुई थी. इस दौरान जैसे ही उसने अपनी सास को दवा और नाश्ता दिया, तभी गेट की डोर बेल बज पड़ी. आरती ने गेट खोल कर देखा और बदमाशों से काम के बारे में भी पूछा, लेकिन बदमाशों ने नगर निगम का काम होने का हवाला देते हुए फाइल में साइन कराने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःगुरुद्वारे से घर लौट रहे युवकों पर बदमाशों ने झोंकी फायर, दो घायल

जिसके बाद पत्नी आरती ने प्रकाश धामी को उठाते हुए बताया कि नगर निगम रुद्रपुर के काम से कुछ लोग गेट पर आए हुए हैं, लेकिन जो लोग नीचे गेट में खड़े हैं, वो लोग अजीब लग रहे हैं. जिसके बाद पार्षद नीचे गेट में पहुंचे. जहां पर बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक 6 राउंड फायरिंग कर दी. जिस कारण उनकी मौत हो गई.

जान पहचान का था कार में बैठा शख्स
पार्षद प्रकाश धामी की हत्या कई सारे सवाल खड़े कर रही है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. परिजनों की मानें तो प्रकाश धामी 12 बजे उठा करता था. बीती रोज जब उनकी पत्नी ने उन्हें जगा कर बताया कि नगर निगम के काम से कुछ लोग गेट में इंतजार कर रहे हैं तो प्रकाश ने खिड़की खोलकर बाहर देखा और कार में बैठे शख्स से दुआ सलाम भी हुई. जिसके बाद प्रकाश गेट में आया, गेट में पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंःउप्र: घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब

प्रोफेशनल शूटरों से कराई गई हत्या
प्रकाश धामी हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है. 7 टीमों को अलग-अलग कामों में लगाया गया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक प्रकाश की हत्या करने वाले बदमाश पेशेवर थे. सूत्रों की मानें तो गले और सर पर सटाकर गोली सिर्फ पेशेवर शूटर मार सकते हैं. इसी को लेकर अब पुलिस ने पड़ोसी राज्य के जिलों के एसएसपी से वार्ता कर यूपी के कई जिलों के शूटरों की डिटेल भी साझा करने का निवेदन किया है.

बदमाशों का कार का नंबर निकला फर्जी, हत्या कांड को साम्प्रदायिक रंग देने की हो सकती है कोशिश
प्रकाश धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए हैं, लेकिन घटना में प्रयोग की गई i20 कार का नंबर फर्जी पाया गया है. उससे संभावना ये भी जताई जा रही है कि सीसीटीवी में कैद आरोपियों की ओर से घटना को साम्प्रदायिक रंग देने के लिए वेश-भूषा अख्तियार किया हो. जिससे पुलिस मुजरिमों तक पहुंच ही न पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details