उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने बनाई प्लानिंग, शिवरात्रि पर बदला रहेगा रूट - Root Diversion for Kanwari in Kashipur

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की गई. बैठक में हरिद्वार से गंगाजल भरकर आने-जाने वाले कांवड़ियों के रूट डायवर्जन को लेकर मंत्रणा हुई.

etv bharat
नए रुट निर्धारण को लेकर हुई मंत्रणा

By

Published : Feb 10, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 10:01 PM IST

काशीपुर: सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की गई. जिसमें हरिद्वार से गंगाजल भरकर आने-जाने वाले कांवड़ियों के रूट डायवर्जन पर मंत्रणा हुई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नया रूट प्लान तैयार किया. जिससे शहर में कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो सके.

नए रुट निर्धारण को लेकर हुई मंत्रणा

बता दें कि आगामी दिनों में नगर में भारी संख्या में कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए पुलिस द्वारा नए रूट प्लान की तैयारी शुरू कर दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान नया रूट तय किया गया. जिसमें कांवड़िये आगामी 15 से 21 फरवरी तक नए ढे़ला पुल से होते हुए गंगे बाबा मंदिर, गीता भवन मार्ग, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड से चीमा चौराहे होते हुए चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान नए ढे़ला पुल से चैती मंदिर तक कोई भी भंडारा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा. वहीं भंडारे के आयोजन के लिए भी पुलिस से अनुमति लेनी होगी.

ये भी पढ़े:भारतीय सेना ब्रिटिश आर्मी के साथ करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास, डोगरा रेजीमेंट लेगी हिस्सा

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि वर्तमान में बाजपुर रोड पर प्रिया मॉल के निकट आरओबी निर्माणाधीन है. जिसके कारण रूट परिवर्तन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर्व के चलते कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल भी कावड़ यात्रा के दौरान तय रूट पर मौजूद रहेगा. उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वह भी कावड़ियों के लिए मार्ग सेवा कर सहयोग कर सकते है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details