काशीपुर: सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की गई. जिसमें हरिद्वार से गंगाजल भरकर आने-जाने वाले कांवड़ियों के रूट डायवर्जन पर मंत्रणा हुई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नया रूट प्लान तैयार किया. जिससे शहर में कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो सके.
बता दें कि आगामी दिनों में नगर में भारी संख्या में कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए पुलिस द्वारा नए रूट प्लान की तैयारी शुरू कर दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान नया रूट तय किया गया. जिसमें कांवड़िये आगामी 15 से 21 फरवरी तक नए ढे़ला पुल से होते हुए गंगे बाबा मंदिर, गीता भवन मार्ग, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड से चीमा चौराहे होते हुए चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान नए ढे़ला पुल से चैती मंदिर तक कोई भी भंडारा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा. वहीं भंडारे के आयोजन के लिए भी पुलिस से अनुमति लेनी होगी.