खटीमा: इस्लामनगर में 4 वर्षीय मासूम की हत्या का मामला सामने आया है. मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक खुद को बच्ची का मामा बताकर उसे आंगनबाड़ी से लेकर फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने युवक की निशानदेही पर यूपी बॉर्डर के खुदागंज गांव के बाहर से मासूम का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. हत्या का कारण पुराना लेनदेन बताया जा रहा है.
लेनदेन को लेकर युवक ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, यूपी बॉर्डर से बरामद हुआ क्षत-विक्षत शव - क्राइम न्यूज
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली पुलिस को इस्लामनगर के आंगनबाड़ी केंद्र से एक मासूम के गायब होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस तफ्तीश में पता लगा कि इस्लाम नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से यूनुस नाम का युवक 4 वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गया है. आरोपी यूनुस पचपेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली पुलिस को इस्लामनगर के आंगनबाड़ी केंद्र से एक मासूम के गायब होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस तफ्तीश में पता लगा कि इस्लाम नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से यूनुस नाम का युवक 4 वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गया है. आरोपी यूनुस पचपेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं इस मामले में मासूम के पिता का कहना है कि आरोपी से उनकी कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी. पैसों को लेकर पुराना लेनदेन था. 4 वर्षीय मासूम का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
सीओ खटीमा ने बताया कि मासूम के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की. साथ ही आरोपी युवक की निशानदेही पर चार वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया है.