खटीमाःइनदिनों टनकपुर में स्थित माता पूर्णागिरि धाम में मेला लगा हुआ है. जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जहां भीड़-भाड़ भी काफी देखने को मिल रही है. इसी भीड़ की वजह एक बच्चा भी अपने परिजनों से बिछड़ गया. जिसे पुलिस ने बमुश्किल खोज निकाला. वहीं, एक महिला भी मेले में खो गई थी, उसे भी पुलिस ने ढूंढ़ निकाला.
दरअसल, कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी बिसौली जिला बदायूं ने पुलिस थाना में आकर एक सूचना दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ 11 साल का बेटा अनमोल रस्तोगी भी मां पूर्णागिरि मेले में आया था, लेकिन मेले में उनसे बिछड़ गया है और काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना ठुलीगाड़ प्रभारी एसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर अनमोल रस्तोगी को एसएसबी चेक पोस्ट के पास सकुशल बरामद किया. जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.