उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्णागिरि मेले में बिछड़े बच्चा और बुजुर्ग महिला, पुलिस ने परिजनों से मिलवाया - पूर्णागिरि मेले में बिछड़े बच्चे को पुलिस ने मिलवाया

पूर्णागिरि मेले में एक 10 साल बच्चा और 60 साल की एक महिला अपने परिवार से बिछड़ गए थे. जिन्हें पुलिस ने खोजबीन कर उनके परिजनों को सौंपा.

purnagiri mela
बिछडे़ लोग

By

Published : Apr 3, 2021, 10:13 PM IST

खटीमाःइनदिनों टनकपुर में स्थित माता पूर्णागिरि धाम में मेला लगा हुआ है. जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जहां भीड़-भाड़ भी काफी देखने को मिल रही है. इसी भीड़ की वजह एक बच्चा भी अपने परिजनों से बिछड़ गया. जिसे पुलिस ने बमुश्किल खोज निकाला. वहीं, एक महिला भी मेले में खो गई थी, उसे भी पुलिस ने ढूंढ़ निकाला.

दरअसल, कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी बिसौली जिला बदायूं ने पुलिस थाना में आकर एक सूचना दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ 11 साल का बेटा अनमोल रस्तोगी भी मां पूर्णागिरि मेले में आया था, लेकिन मेले में उनसे बिछड़ गया है और काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना ठुलीगाड़ प्रभारी एसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर अनमोल रस्तोगी को एसएसबी चेक पोस्ट के पास सकुशल बरामद किया. जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंःगर्मी में गहराया पेयजल संकट, दूरस्थ ही नहीं यहां 'सरकार' के लोग भी हैं प्यासे

वहीं, एक अन्य मामले में बुजुर्ग महिला राजेश्वरी देवी (60) निवासी शिव नगर मस्वानपुर जिला कानपुर यूपी भी मां पूर्णागिरि मेले में दर्शन के लिए आई थी. वो भी अपने परिवार से बिछड़ गई, जिस पर परिजनों ने अनाउंस करवाकर खोजने में मदद करने की अपील की. जिस पर महिला के रिश्तेदार निर्भय प्रताप ने उन्हें खोज निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया गया. वहीं, पुलिस ने महिला को उनके परिजनों से मिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details