रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम को रुद्रपुर इंद्रा चौक में एक सीपीयू कर्मचारी द्वारा एक युवक के माथे पर चाभी घोंपने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके विरोध में बीती रात अज्ञात लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसकी निष्पक्ष जांच की कार्रवाई किच्छा पुलिस को सौंपी है. वहीं चाबी घोंपने के मामले में आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 323,504, 506 और एसी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बीती देर रात रुद्रपुर इंद्रा चौक में एक सीपीयू कर्मचारी द्वारा एक युवक के माथे पर चाभी घोंपने के मामले में डीजी एलओ अशोक कुमार ने संज्ञान लिया है. इस दौरान हुए बवाल पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आज पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि सिपाहियों ने इस तरह की हरकत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जो लोग भीड़ में छुपकर पथराव कर रहे थे. साथ ही लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव करना गंभीर मामला है.