उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN में चेकिंग से गुस्साया बाइक सवार, होमगार्ड को घसीटकर ले गया अपने साथ

काशीपुर में बिना हेलमेट एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास होमगार्ड को भारी पड़ गया. आरोपी बाइक सवार होमगार्ड को अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे होमगार्ड की वर्दी फट गई और वह घायल भी हो गया.

kashipur
kashipur

By

Published : Apr 30, 2020, 7:54 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:49 PM IST

काशीपुर: कोरोना ड्यूटी पर पुलिस और होमगार्ड के जवान पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे, चाहे इसमें किसी की जान पर क्यों न बन जाये. आज ऐसा ही एक वाकया हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर होमगार्ड सुंदर लाल लॉकडाउन के दौरान चीमा चौराहे पर तैनात था. इसी बीच बिना हेलमेट के अपनी बाइक पर सवार नौशाद उस रास्ते से गुजर रहा था. होमगार्ड ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक नहीं रोकने पर होमगार्ड ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया.

पढ़े:प्रवासियों को उत्तराखंड लाना आसान नहीं, सरकार के लिए होगी ये बड़ी चुनौती

रुकने के बजाय बाइक सवार होमगार्ड को घसीटता हुआ 50 मीटर अपने साथ ले गया. काफी दूर ले जाने के बाद होमगार्ड ने बाइक छोड़ दी. जिससे होमगार्ड की ड्रेस फटने के साथ वह चोटिल हो गया. चौराहे पर ही सीपीयू कर्मी ने पीछा कर बाइक सवार को दबोच लिया और बाइक सीज कर दी. आरोपी मोहल्ला काजीबाग का बताया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details