उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने से बाइक चालक की मौत - रुद्रपुर हिंदी समाचार

रुद्रपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक चालक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bike rider dies
बाइक सवार की मौत

By

Published : Aug 6, 2020, 1:38 PM IST

रुद्रपुर:सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी संजय कुमार (20) मंगलवार की शाम वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच सरस्वती राइस मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से वह टकरा गया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ-2021 के लिए हरिद्वार तैयार, दीपक रावत बोले- रचेंगे इतिहास

हादसे के बाद बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details