रुद्रपुर:सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गौर हो कि शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी संजय कुमार (20) मंगलवार की शाम वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच सरस्वती राइस मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से वह टकरा गया.