खटीमाः चम्पावत जिले के बनबसा आर्मी कैंट में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे सेना के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जवान 30 सितंबर को छुट्टी से वापस बनबसा आर्मी कैंट में ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचा था. वहीं, कोविड नियमों के तहत क्वारन्टाइन अवधि के दौरान वह अपने कमरे में फांसी पर झूलता पाया गया. बनबसा पुलिस ने जवान के शव को कैंट परिसर से अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल में रखवा दिया है.
फिलहाल इस मामले में जवान के फांसी लगाए जाने के पीछे के कारणों की जांच चल रही है. वहीं, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, बनबसा के आर्मी क्षेत्र में तैनात 8-जैकलाई रेजिमेंट के 44 वर्षीय सुभाष चंद्र मूल रुप से जम्मू कश्मीर के निवासी हैं. वह कुछ समय से बनबसा के आर्मी कैंट एरिया में हवलदार के पद पर तैनात थे. जानकारी के अनुसार, सुभाष पिछले माह सितंबर में छ़ुट्टी पर घर गए थे. जिसके बाद वह 30 सितंबर को छुट्टी पूरी कर से वापस बनबसा कैंट लौट आए थे.