काशीपुर: कहा जाता है राजनीति में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता है. सियासत कब रंग बदल दें कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसा ही नजारा बाजपुर नगर पालिका चुनाव में देखने को मिल रहा है. जहां भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ने जिन पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया था उन्हीं के साथ वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं. जिसे विपक्षी नहीं पचा पा रहे हैं.
बता दें कि वर्ष 2006 में बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में चीनी मिल निवासी मूर्ति देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मूर्ति देवी के पुत्र राजकुमार ने मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत कई लोगों के खिलाफ पुलिस को अपनी माता की हत्या के मामले में तहरीर दी थी. जिस पर बाजपुर कोतवाली पुलिस ने अरविंद पांडेय, अमर पांडेय, जगदीश पांडेय, किसान पांडेय, जयप्रकाश समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए राजकुमार ने न्यायालय के लिए 13 वर्ष तक लंबी जंग लड़ी. लेकिन समय ने करवट बदली और भाजपा ने राजकुमार को नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाया है. भाजपा प्रत्याशी राजकुमार इस चुनाव में जिन पर उन्होंने मां की हत्या का आरोप लगाया था. अब वे उन्हीं के साथ वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे भी सब कुछ भुलाकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.