उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊधम सिंह नगर में 80 लोगों में कोरोना की पुष्टि, जिले में 1,243 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा - रुद्रपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज

ऊधम सिंह नगर जिले में 80 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सबसे अधिक संक्रमित मरीज किच्छा में मिले हैं. संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 सेंटर में भर्ती करा दिया है.

Rudrapur Corona Positive
Rudrapur Corona Positive

By

Published : Jul 29, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:53 AM IST

रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. किच्छा अस्पताल से लिए गए सैंपल में 72 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 8 मरीज रुद्रपुर जिला अस्पताल से सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.

ऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के जसपुर, काशीपुर और सितारगंज में कहर बरपाने के बाद कोरोना ने किच्छा शहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. किच्छा अस्पताल की टीम द्वारा लिए गए सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. किच्छा और रुद्रपुर में 80 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 72 लोगों के सैंपल किच्छा अस्पताल से भेजे गए थे, जबकि 8 लोगों के सैंपल जिला अस्पताल रुद्रपुर से भेजे गए थे. सभी की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें- आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले दिल्ली लैब को सैंपल भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट आज आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,243 हो चुकी हैं. 500 से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि मंगलवार की रात में 72 मरीज किच्छा और 8 मरीज रुद्रपुर में आये हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details