काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में आज सोमवार 17 अप्रैल को जीएसटी (गुड एंड सर्विस टैक्स) की टीम ने छापेमारी की. जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में अलग-अलग आठ टीमों ने कई जगहों पर एक साथ धावा बोला. जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि, करीब एक महीना पहले भी जीएसटी विभाग की टीम ने जसपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी थी. इस दौरान भी टीम ने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी. आज भी जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से जसपुर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीमें व्यापारियों के यहां दस्तावेज खंगाल रही है. ये जांच लंबी चल सकती है. जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ही ये छापेमारी की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में खुला देश का पहला PM FME स्टोर, किसानों को मिल रहा डायरेक्ट बाजार, जानें कैसे वरदान है ये योजना