उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेकाबू हो रहा कोरोना, काशीपुर में पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - उत्तराखंड में कोरोना का कहर

कोरोना की तीसरी लहर ने उत्तराखंड (uttarakhand corona case) में दस्तक दे दी है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं काशीपुर (corona positive in Kashipur) में भी बुधवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं, जिसमें से एक पुलिसकर्मी भी है.

corona
बेकाबू हो रहा कोरोना

By

Published : Jan 5, 2022, 9:21 PM IST

काशीपुर: देश के अन्य राज्यों की तरफ उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू (uttarakhand corona case) होता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के मामले रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर (corona positive in Kashipur) की बात करें तो यहां भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बुधवार को काशीपुर में एक पुलिसकर्मी समेत आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

काशीपुर में जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है, वो एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) कर्मी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि बुधवार को कोरोना की जो रिपोर्ट आई है, जिसमें एलआईयू कर्मी समेत आठ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण को देख धामी सरकार ने बदला नाइट कर्फ्यू का समय, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

बुधवार की जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक 23 साल का युवक है, जो पुरानी कपास मिल कॉलोनी का रहने वाला है. जबकि दूसरी कोतवाली में रहने वाला 56 साल का एलआईयू कर्मी है. वहीं तीसरी मरीज जसपुर खुर्द की महिला है, जिसकी उम्र 30 साल है. वहीं 35 साल का एक पुरुष भी कोरोना संक्रमित मिला है. इसके अलावा 4 साल की बच्ची और 36 साल का एक व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आया है. वहीं आवास-विकास में रहने वाली 53 साल की बुजुर्ग महिला और ठाकुरद्वारा के रहने वाले 37 साल के पुरुष की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डॉ.साहनी ने बताया 1 जनवरी से अब तक क्षेत्र में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 505 नए मामले सामने आया है. वहीं मंगलवार को कोरोना के 310 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के आधार पर देखे तो प्रदेश में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details