बाजपुर : उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज बाजपुर में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. सभी कोरोना मरीजों को रुद्रपुर कोविड-19 सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं, एक महिला की मौत होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने महिला का उपचार करने वाले निजी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के बाद 72 घंटे के लिए सील कर दिया है.
बता दें, बीते दिनों भी बाजपुर स्थित टीचर कॉलोनी में एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने से उसकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था और सभी के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिए थे, जिसमें कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को उपचार के लिए रुद्रपुर भेजा जा रहा है.
बाजपुर में 9 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप. वहीं, वार्ड नंबर-2 में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की मौत समेत 9 संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने महिला का उपचार करने वाले निजी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के बाद 3 दिन के लिए बंद करा दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसका बाजपुर के 3 अस्पतालों में उपचार चल रहा था.
पढ़ें- टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट
एसडीएम एपी बाजपेई ने बताया कि कोरोना मरीजों को उपचार के लिए रुद्रपुर भेजा जा रहा है और वार्ड-2 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए एसपीओ और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही जिन अस्पतालों में महिला का इलाज चल रहा था, उनको सैनिटाइज करने के बाद 72 घंटे के लिए बंद किया जा गया है.