उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - corona virus

उधम सिंह नगर जिले में रविवार को जिले में 77 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की सख्या 1066 पहुंच गई है.

corona
रुद्रपुर

By

Published : Jul 26, 2020, 4:31 PM IST

रुद्रपुर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं. वहीं, उधम सिंह नगर जिले में रविवार को जिले में 77 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की सख्या 1066 पहुंच गई है. जिले में अब तक 432 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि, कोरोना मरीजों में 41 सितारगंज कंटेंन्मेंट जोन से है. वहीं, रुद्रपुर में 14, काशीपुर में 10, गदरपुर में 7 और खटीमा में 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से इन क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. उधर, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है.

पढ़ें:पिछले 24 घंटे में 48,661 नए पॉजिटिव केस, 705 लोगों की मौत

एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि जिले में अब तक 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details