उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से छूटे पुलिस के पसीने, अस्थायी जेल से वापस सेंट्रल जेल शिफ्ट - Corona positive

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय सहित 75 कैदियों की सितारगंज जेल में मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद कैदियों को रुद्रपुर में अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया.

etv bharat
अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से छूटे पुलिस के पसीने

By

Published : Sep 24, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 5:19 PM IST

रुद्रपुर:सितारगंज जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय सहित 75 कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को रुद्रपुर अस्थायी जेल में शिफ्ट किया गया था. जैसे ही डॉन को अस्थायी जेल में शिफ्ट किया गया तो जिला पुलिस के हाथ पांव फूल गए. अनान-फानन में अस्थायी जेल में हथियारों से लैस पीएसी के जवानों को तैनात किया गया. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय सहित कई कुख्यात अपराधियों को जेल में वापस शिफ्ट कर दिया गया है. अब ऐसे कैदियों का इलाज जेल में ही किया जाएगा.

कैदियों को सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट.

गौरतलब है कि मंगलवार को 75 कैदियों की जांच रिपोर्ट पॉजटिव पाई गई थी. इसमें कुख्यात अपराधी व अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. कल (बुधवार) दोपहर जेल के सभी संक्रमित मरीजों को रुद्रपुर अस्थायी जेल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय को अस्थायी जेल में शिफ्ट कराने के बाद से जिला पुलिस के हाथ पांव फूल गए. देर रात मेडिकल परीक्षण के बाद डॉन पीपी सहित कई अपराधियों को सितारगंज सेंट्रल जेल वापस भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : लंबी बीमारी के बाद BJP के पूर्व विधायक केसी पुनेठा का निधन, CM ने जताया शोक

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि सितारगंज जेल में ही सभी संक्रमित कैदियों के इलाज की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details