काशीपुर: इस वर्ष का 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में दिनांक 5, 6, 7 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा. विश्व भर के लाखों श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इस समागम को देख सकेंगे.
आपको बता दें कि निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है. इस सूचना से समस्त श्रद्धालु संगत में हर्ष उल्लास का वातावरण है. संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट पर दिनांक 5,6,7 दिसंबर 2020 को प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर तीनों दिन सांय 5:30 से रात्रि 9:00 तक प्रसारित किया जाएगा. भारत विभाजन के उपरांत पहाड़गंज दिल्ली में आकर बाबा अवतार सिंह जी ने 1948 में संत निरंकारी मंडल की स्थापना की.