काशीपुर: बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी में बीते दिन ट्रैक्टर से नदी पार करते हुए ट्रैक्टर पलट गया था. इससे मां-बेटी कोसी नदी में बह गये थे. घटना में महिला की मौत हो गई थी. महिला का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था. आज इस घटना में लापता 7 वर्षीय बेटी का शव भी घटना स्थल से सात किलोमीटर आगे कोसी पुल के पास बरामद कर लिया गया है.
बता दें बाजपुर की सीता कॉलोनी निवासी मंगल सिंह की 33 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी (33) और बेटी सिमरन (6) को लेकर अपने जीजा कृपाली के घर गुलजारपुर आया था. वह परिवार के साथ वापस लौट रहा था. नदी पार करने के लिए वह ग्राम महुवाडाली निवासी राजा के ट्रैक्टर पर सवार हुआ. नदी में कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर का पहिया रेत में धंसने से ट्रैक्टर पानी में पलट गया. मंगल समेत पांच लोग तैरकर किनारे पहुंच गए, जबकि मुन्नी और उसकी बेटी ट्रैक्टर के नीचे दब गईं. मौके पर अन्य ग्रामीणों के पहुंचने पर ट्रैक्टर को सीधा किया गया. तब तक मां-बेटी पानी के तेज बहाव में बह गये.
पढ़ें-प्रदेश का झगड़ा दिल्ली दरबार ले गए उमेश 'काऊ', आर-पार के मूड में
इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने गदरपुर से एनडीआरएफ की 15 बटालियन को बुलाया. एनडीआरएफ के इंचार्ज अमृत लाल मीणा के नेतृत्व में 17 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची. कोसी नदी में बहीं मां-बेटी का मंगलवार रात को अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल पाया. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के साथ ग्रामीणों ने काफी दूरी तक मोबाइल और टार्च की रोशनी में नदी में लापता मां, बेटी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका. बीती सुबह मां मुन्नी देवी के शव को एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने 15 घंटे की कड़ी खोजबीन के बाद मानकीगेट घाट से बरामद किया.