रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है.
कोतवाली में बच्ची के पिता ने तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम को उनकी सात साल की बेटी अचानक गायब हो गई थी. कुछ देर बाद जब वह घर पहुंची तो काफी डरी और सहमी हुई थी. परिजनों ने जब उससे इस बारे में पूछा तो उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई.