रुद्रपुर: नगर निगम पार्षद प्रकाश धामी की हत्या को 54 घंटे बाद भी मर्डर मिस्ट्री नहीं सुलझ पाई है. इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिले के सबसे तेज तर्रार दारोगाओं की 7 टीमें इसके खुलासे में लगी हैं. अब पुलिस मृतक धामी के दोस्तों से ही जानकारी जुटाते हुए पूछताछ कर रही है.
पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड को 54 घण्टे से भी अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन जिले की पुलिस के हाथ अभी भी अपराधियों से कोसों दूर हैं. हालांकि एसएसपी के निर्देश पर जिले के सबसे तेज तर्रार दारोगाओं को थानों और चौकियों से बुलाकर इसके खुलासे के लिए लगाया गया है. जिसमे नानकमत्ता, आईटीआई, पन्तनगर, ट्रांजिट कैम्प, पुलभट्टा सहित कई चौकी प्रभारियों को टीम में शामिल किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन बनेगा FACE, किन दिग्गजों के बीच लगी है रेस
जिले के सबसे बेस्ट दारोगाओं की 7 टीमों को इस चुनौती से पार पाने के लिए लगाया गया है. कई दारोगाओं की टीमों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया है. बावजूद इसके अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग पाया है.
पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित
पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोकल बदमाशों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ भी की. मगर नतीजा सिफर ही निकला. यही, नहीं कोतवाली टीम प्रकाश धामी के क्लोज दोस्तों से भी पूछताछ कर जानकारियां जुटी रही है. वहीं, घटना के खुलासे को लेकर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा कोतवाली में डेरा जमाए हुए हैं. सभी 7 टीमों पर वह नजर बनाये हुए हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि मामले में 7 टीमों द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा पार्षद प्रकाश धामी के मित्रों से भी जानकारियां जुटाई जा रही है. इसके अलावा पूर्व में और वर्तमान में उनकी किस-किस के साथ रंजिश थी उन सभी को चिह्नित कर पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा जल्द ही पार्षद हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.