उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में डेंगू का कहर, सात लोग पाये गए पॉजिटिव - जिला अस्पताल जसपुर

प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही. वहीं, सरकारी अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

जसपुर में डेंगू का कहर

By

Published : Oct 15, 2019, 8:03 PM IST

जसपुरः प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही. वहीं, सरकारी अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

जसपुर में डेंगू का कहर.

बता दें कि, जसपुर में इन दिनों डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक हफ्ते में यहां डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि, स्वास्थ्य महकमा महज सात लोगों को डेंगू पॉजिटिव होने का दावा कर रहा है. साथ ही अस्पताल में डेंगू वार्ड सहित मुकम्मल इलाज होने का दंभ भी भर रहा है.

ये भी पढेंःहरकत में आया बाट माप विभाग, घटतौली के खिलाफ की कार्रवाई

वहीं, पीड़ितों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में संसाधनों के अभाव के चलते उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो अबतक जसपुर व आस-पास में डेंगू ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. लेकिन नगर के सरकारी अस्पताल मे डेंगू के मरीजों को ना तो दवा ही मिल पा रही है और ना ही इसकी समुचित जांच हो पा रही है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी तक 7 लोगों में ही डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पृथक वार्ड की व्यवस्था की गई. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details