रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. सोमवार को जिले में जहां 664 नए मरीजे मिले हैं. वहीं 16 संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं. मौत के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
पढ़ें-सोमवार को मिले कोरोना के 5403 नए संक्रमित, 24 घंटे मे 128 मरीजों ने तोड़ा दम
कोरोना की दूसरी तरह कितनी घातक साबित हो रही है, इसका अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में इस साल अभीतक कोरोना संक्रमति 130 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को जिन 16 लोगों की मौत हुई है, उसमें से 12 पुरुष और चार महिलाएं हैं. मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल रुद्रपुर में 9 और निजी हॉस्पिटलों में भर्ती 7 मरीजों की मौत हुई है.
तीन मई के आंकड़े
- जिला मुख्याल रुद्रपुर में आज 276 संक्रमित मरीज मिले हैं.
- काशीपुर में 75 नए केस मिले.
- खटीमा में 155 संक्रमित मिले.
- सितारगंज में 12 नए केस सामने आए.
- किच्छा में 32 कोरोना के नए मरीज मिले.
- गदरपुर में 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि.
- जसपुर में 51 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
- आईडीएसपी यूनिट द्वारा लिए गए सैंपल में 16 संक्रमित मरीज सामने आए है.