खटीमा:टनकपुर की शारदा नहर में खनन कार्य 30 मई से बंद होने के कारण 600 मजदूरों को प्रशासन ने घर रवाना कर दिया है. प्रशासन ने प्रवासियों के लिए 20 बसों का इंतजाम किया और उन्हें घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया.
टनकपुर की शारदा नदी में खनन का कार्य करने वाले मजदूरों की आखिरकार आज प्रशासन ने घर वापस भेज दिया है. परिवहन निगम की 20 बसों में 600 खनन मजदूरों को यूपी के लिए रवाना किया गया. वन निगम के डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि लगभग 600 मजदूरों को परिवहन निगम की 20 बसों के जरिए यूपी को रवाना किया . जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी को मास्क दिए गए.