उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा: प्रशासन ने मजदूरों को बसों से भेजा घर, सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन

By

Published : Jun 2, 2020, 4:58 PM IST

टनकपुर की शारदा नदी में खनन का कार्य करने वाले मजदूरों की आखिरकार आज प्रशासन ने घर वापस भेज दिया है. प्रशासन ने परिवहन निगम की 20 बसों में 600 खनन मजदूरों को यूपी के लिए रवाना किया गया.

Sharda Canal
मजदूरों को भेजा घऱ

खटीमा:टनकपुर की शारदा नहर में खनन कार्य 30 मई से बंद होने के कारण 600 मजदूरों को प्रशासन ने घर रवाना कर दिया है. प्रशासन ने प्रवासियों के लिए 20 बसों का इंतजाम किया और उन्हें घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया.

प्रशासन ने मजदूरों को बसों से भेजा घर

टनकपुर की शारदा नदी में खनन का कार्य करने वाले मजदूरों की आखिरकार आज प्रशासन ने घर वापस भेज दिया है. परिवहन निगम की 20 बसों में 600 खनन मजदूरों को यूपी के लिए रवाना किया गया. वन निगम के डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि लगभग 600 मजदूरों को परिवहन निगम की 20 बसों के जरिए यूपी को रवाना किया . जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी को मास्क दिए गए.

पढ़ें:नैनीताल जिले में 45 होटल बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर

इस मौके पर नायब तहसीलदार, परिवहन निगम के एआरएम के अलावा कई खनन व्यवसायी भी मौजूद रहे. मजदूर घर वापसी को लेकर काफी खुश दिखे. मजदूरों ने घर वापसी के लिए वन विभाग, परिवहन निगम, खनन ठेकेदारों के अलावा उत्तराखंड सरकार का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details