उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

60 वर्षीय वृद्धा को बेसहारा सड़क पर छोड़ गए परिजन, जांच शुरू - कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल काशीपुर

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल को लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह के पास एक वृद्धा महिला मिली. बताया जा रहा है कि इन महिला को इनके परिजनों ने तीन दिन पहले मुरादाबाद रोड पर बेसहारा छोड़ दिया था.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Oct 2, 2020, 6:58 PM IST

काशीपुर:उत्तर प्रदेश में रहने वाली एक 60 वर्षीय वृद्धा को उनके परिजन सामान सहित तीन दिन पहले मुरादाबाद रोड पर बेसहारा छोड़ कर चले गए थे. तबसे ये बुड़ी महिला मुरादाबाद रोड पर ही लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह के पास बने यात्री शेड में रह रही थी.

तीन दिन बाद आज शुक्रवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबा महिला को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन, महिला अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाईं. हालांकि, टूटे-फूटे शब्दों में महिला ने अपना नाम रेहाना पत्नी शाहिद अहमद बताया.

ये भी पढ़ें:1915 में हरिद्वार आए थे बापू, मांगा था मां गंगा से आजादी का आशीर्वाद

वृद्धा महिला ने बताया कि उनके परिजन तीन दिन पहले उन्हें सामान के साथ मुरादाबाद रोड पर छोड़ गए थे. महिला के पास कपड़े की पोटली और एक बड़ा संदूक है. वहीं, पुलिस इन वृद्धा महिला के परिजनों की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details