रुद्रपुर:उधमसिंह नगर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप का है. यहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर हजारों की लूट को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस अब इन बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.
बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक और लूट से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप पर कल रात 1:45 बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बनाकर 60 हजार की लूट को अंजाम दे दिया. वहीं, लगभग दो बजे इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मंगलवार सुबह एसपी और सीओ ने भी घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.