रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के सितारगंज स्थित केंद्रीय कारागार में सूचना के आधार पर जेल अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. कारागार के मैदान में खुदाई के दौरान 60 मोबाइल, बैटरी और चार्जर बरामद हुए हैं. जेल अधीक्षक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी उधम सिंह नगर को दी. जिसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वायड ने पूरी सेंट्रल जेल का चेकिंग अभियान चलाया. घटना के बाद जेल प्रशासन सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
वहीं, सितारगंज केंद्रीय कारागार अधीक्षक अनुराग मलिक ने तहरीर देकर सितारगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल, जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने 7 सितंबर को केंद्रीय कारागार की बैरकों और मैदान का रात करीब 11 बजे औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान बंदी बैरकों की तलाशी एवं बाहरी मैदानों की खुदाई करने पर लगभग 60 मोबाइल, कुछ चार्जर और बैटरियां बरामद हुईं थीं.