काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में रविवार को तीन गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में से 5 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
रविवार सुबह काशीपुर के रामनगर रोड पर ग्राम धनौरी के निकट हाईवे पर रामनगर से आ रही तेज तीन कारों की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारें सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे से बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग तुरंत रेस्क्यू में जुट गए. इस बीच सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया.