खटीमा:प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में 6 आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सितारगंज पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाई गईं आशा कार्यकर्ताओं के घरों के पास बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन बना दिया.
आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य कर्मचारियों में भय का माहौल है. क्योंकि इनके द्वारा पूरे तहसील क्षेत्र में घर-घर जाकर कोरोना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एकत्र की जा रही थीं. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनाकाल के दौरान लगातार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को क्षेत्र में लोगों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती रही. इसलिए स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमित आशा कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व आम जनता की अब पहचान करने में जुट गया है.