उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में 6 आशा कार्यकर्ता पाई गईं कोरोना संक्रमित - corona virus

ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को सितारगंज में 6 आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया.

etv bharat
सितारगंज में 6 आशा कार्यकत्री पाई गईं कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 20, 2020, 6:57 AM IST

खटीमा:प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में 6 आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सितारगंज पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाई गईं आशा कार्यकर्ताओं के घरों के पास बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन बना दिया.

आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य कर्मचारियों में भय का माहौल है. क्योंकि इनके द्वारा पूरे तहसील क्षेत्र में घर-घर जाकर कोरोना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एकत्र की जा रही थीं. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनाकाल के दौरान लगातार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को क्षेत्र में लोगों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती रही. इसलिए स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमित आशा कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व आम जनता की अब पहचान करने में जुट गया है.

ये भी पढ़ें:कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

वहीं, रविवार को सितारंगज पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने आशा कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पचास मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन बना दिया है. प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details