उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में डकैती की दो वारदातों का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - तीन पानी डैम डकैती रुद्रपुर

ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में डकैती की घटना का एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने खुलासा किया है. साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

rudrapur latest robbery news, तीन पानी डैम डकैती रुद्रपुर
डकैती के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार .

By

Published : Dec 5, 2019, 3:23 PM IST

रुद्रपुर : जिला मुख्याल रूद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में 30 नवंबर की रात दो घरों में हुई डकैती मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा लूटी गई नगदी ओर ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है. मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को वन शक्ति मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया.

डकैती के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार .

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले पैसों के लेन-देन को लेकर आरोपी धीरज ने साजिद कबाड़ी से झगड़ा किया था. फिर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान पर लूट-पाट करने की योजना बनाई थी. जिसमें एक शख्स द्वारा पहले कबाड़ी की दुकान में रेकी की गई.

तीन आरोपी विशाल कुमार, विकास कुमार और प्रदीप सिंह रुद्रपुर के रहने वाले हैं, जबकि धीरज बिहार, रामकुमार पीलीभीत और अर्जुन बरेली के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-अब जंगल में मोबाइल ऐप से गश्ती दल पर रहेगी नजर, वन्यजीवों की गतिविधियां का भी चलेगा पता

दरअसल 1 दिसंबर की सुबह तीन पानी निवासी सुरेंद्र यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर पर कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की है . मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर जांच शुरू कर दी थी . जिसके बाद एसएसपी द्वारा घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया था.

30 नवंबर की रात बदमाशों द्वारा पहले कबाड़ी की दुकान में कबाड़ी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद बगल के घर में 4 आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे और तमंचे की नोंक पर 40 हजार व सोने की ज्वेलरी से हाथ साफ कर लिया. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 17 हजार रुपए, एक तमंचा, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, नथुली और 2 जोड़ी पायल बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details