उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता बर्थडे पार्टी में हत्या का मामला, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार - 6 accused arrested in Nanakmatta murder case

नानकमत्ता बर्थडे पार्टी में हत्या मामले का खुलासा हो गया है.बर्थडे पार्टी हत्या मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

6 accused arrested in Nanakmatta murder case
नानकमत्ता बर्थडे पार्टी हत्या मामले में सभी 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2022, 7:12 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में 25 अगस्त की रात को बर्थडे पार्टी के दौरान जीजा द्वारा साले की हत्या (Murder at Nanakmatta Birthday Party) के मामले का पुलिस ने खुलासा (Murder case exposed at Nanakmatta birthday party) कर दिया है. पुलिस ने मामले में हत्यारोपी जीजा और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी हत्यारोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

नानकमत्ता में हुए हत्या प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी (Police Officer Khatima Bhupendra Singh Bhandari) ने बताया 25 अगस्त को नानकमत्ता के सिद्धि नवदिया इलाके में जन्मदिन पार्टी के दौरान अजय वाल्मिकी नाम के युवक की उसके घर पार्टी में आए जीजा से किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिस पर उसके जीजा व उसके साथियों ने अजय के साथ मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं-नानकमत्ता में बर्थडे पार्टी में जीजा ने साले को लाठी से पीटा, गंभीर चोट लगने से मौत

मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर उसके जीजा व उसके पांच साथियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं पर नानकमत्ता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. हत्या प्रकरण के खुलासे को लेकर थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. जिसने आज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details