रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र से बीती 23 जनवरी को ट्रक से 500 कट्टे खाद चोरी का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 496 कट्टे खाद और 2 लाख 54 हजार रुपए की नकदी भी बरामद किया गया है. वहीं, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
गौर हो कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे खड़े खाद के ट्रक को 23 जनवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था. जिसमें सरकारी खाद (डीएपी) के 500 कट्टे रखे गए थे. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई. रुद्रपुर एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःइधर पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहा था परिवार, उधर चोर ने खंगाल दिया पूरा घर
आरोपियों से 2 लाख 54 हजार की नगदी, 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और डीएपी खाद के 496 कट्टे बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमों की ओर से CCTV फुटेज एवं सर्विलांस से टीम को अहम सुराग हाथ लगे. 28 जनवरी को फ्लाई ओवर से बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया.आरोपियों से पूछताछ में घटना को अंजाम देना और अपना नाम नरपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार निवासी रामपुर, रामपाल निवासी मिर्जापुर थाना बहेड़ी बरेली और हर्ष कुमार निवासी नवाबगंज बरेली बताया.
ये भी पढ़ेंःवर्मा ज्वेलर्स चोरी कांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार, चंपावत पुलिस ने बरामद किया 25 लाख का सामान
आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए उनका साथ मौ. अतीक निवासी ग्राम टाहकला थाना मिलक खानम जिला रामपुर और भोलाने दिया था. उक्त चोरी का माल नावेद हसन निवासी ग्राम अहमद नगर थाना मिलक यूपी को बेचा बताया. जिसके बाद टीम ने नावेद हसन और मौ. अतीक को गिरफ्तार किया और नावेद हसन के गोदाम से 496 कट्टे/बैग DAP सरकारी खाद बरामद किए. जबकि एक आरोपी भोला फरार चल रहा है.