काशीपुर: सेवानिवृत्त बैंककर्मी ने काशीपुर कोतवाली में अपने साथ हुई ठगी को लेकर एक तहरीर दी है. उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने लैंग्वेज इम्प्रूवमेंट कोचिंग सेंटर में एडमिशन के नाम उससे हजारों रुपए की ठगी कर डाली. इतना ही नहीं पीड़ित ने जब आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने उनके साथ गाली-गलौज की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तुफैल बाग निवासी जमीर अहमद खां ने पुलिस को बताया था कि वे नैनीताल बैंक से प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हैं. उनका पुत्र दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है. इस दौरान उसने लैंग्वेज इम्प्रूवमेंट कोचिंग सेंटर का विज्ञापन देखकर कोचिंग स्वामी से फोन पर सम्पर्क किया. बाद में कोचिंग स्वामी खिजराबाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी साउथ दिल्ली निवासी अनोज कुमार ने एडमीशन के नाम पर पैसे मांगे. जमीर अहमद ने बीती साल 21 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक खाते में अपने नैनीताल बैंक शाखा से 57 हजार 500 रुपये की रकम ट्रांस्फर कर दी, लेकिन इसके बाद भी उनके पुत्र की कोचिंग क्लॉस शुरू नहीं हुई.
पढ़ें-हरिद्वार में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी, व्यापारी गिरफ्तार