उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत

उधम सिंह नगर के नगला रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर 56 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

One person killed by train at Nagla railway station in Udham Singh Nagar
One person killed by train at Nagla railway station in Udham Singh Nagar

By

Published : Mar 9, 2021, 9:37 PM IST

रुद्रपुरः शहर के शांतिपुरी क्षेत्र के गोलगेट और शांतिपुरी गेट के बीच में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आरपीएफ और पंतनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि नगला रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर 56 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंची आरपीएफ व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक पन्तनगर कृषि विश्विद्यालय के डेयरी फार्म में कैफे कुक के पद पर कार्यरत था और पन्तनगर के सुभाष कालोनी में रहता था.

ये भी पढ़ेंःकीचड़ में मिला लापता युवक का शव, 30 दिनों से था लापता

वहीं, मंगलवार 3.30 बजे वह गोलगेट के पास रेलवे ट्रेक के किनारे से गुजर रहा था. इसी दौरान वह लालकुआं से बरेली को जा रही दुर्घटना राहत गाड़ी की चपेट में आ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम दामोदर बताया जा रहा है. हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

वहीं, एसओ थाना पन्तनगर मदन मोहन जोशी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details