रुद्रपुरः शहर के शांतिपुरी क्षेत्र के गोलगेट और शांतिपुरी गेट के बीच में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आरपीएफ और पंतनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि नगला रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर 56 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंची आरपीएफ व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक पन्तनगर कृषि विश्विद्यालय के डेयरी फार्म में कैफे कुक के पद पर कार्यरत था और पन्तनगर के सुभाष कालोनी में रहता था.