उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 55 का कटा चालान

लॉकडाउन में बिना मास्क और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ सितारगंज पुलिस ने आज वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 55 लोगों का चालान काटा.

Sitarganj
सितारगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : May 11, 2020, 6:06 PM IST

सितारगंज: लॉकडाउन 3.0 में उधम सिंह नगर के बाजार खुलने का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक किए जाने के बाद पूरे जिले के बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. जिसके चलते लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी को देखते हुए सितारगंज पुलिस ने आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 55 लोगों का चालान काटा गया और 4 मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया.

पुलिस ने दिखाई सख्ती.

पढ़े-कोरोना: सरकार के लिए चुनौती के साथ मौका भी, आबाद हो सकते हैं भूतिया गांव

बता दें, उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज पुलिस ने आज शहरी क्षेत्र में बिना मास्क और बिना हेलमेट लगाए बाइकों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने 21 लोगों का बिना मास्क पहनकर घूमने पर चालान काटा, जिनसे 4200 का नकद जुर्माना वसूला गया, साथ ही 34 चालान बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने पर काटे, जिनसे 17हजार का जुर्माना वसूला. इस दौरान पुलिस ने 4 गाड़ियों को भी सीज किया. वहीं सितारगंज पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details